अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र से अपहरण मामले के आरोपित युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर अपहृता को गोविंदपुर बांध से बरामद कर लिया. मामले में अमदाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को अपहरण मामले को लेकर पीड़ित लड़की के परिजन अमदाबाद थाना प्राथमिकी दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की की अपहरण मामले में अपहृता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आग्रेतर कार्रवाई की जा रही थी. गुरुवार को उनके द्वारा एवं एसआई इंद्रमणि महतो ने छापेमारी कर गोविंदपुर महानंद बांध से निताई टोला गांव के अपहरण मामले के आरोपित सुरेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ नाबालिग अपहृता को बरामद किया गया. आरोपित सुरेश चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बरामद अपहृता को बीएनएसएस 180 एवं धारा 183 के तहत बयान के लिए को न्यायालय में एवं चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है