22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी नदी ने खतरे के निशान को किया पार, गांवों में फैला पानी

जरलाही पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुमटी टोला परिसर में घुसा बाढ़ का पानी

प्रतिनिधि, कुरसेला नदियों में जलस्तर वृद्धि जारी रहने से बाढ़ के पानी का फैलाव तेजी से हो रहा है. निचले क्षेत्र के कई गांवों में पानी का फैल रहा है. गंगा व कोसी नदी में उफान यथावत बना हुआ है. कोसी नदी कुरसेला में खतरे के निशान को पार कर गयी है. कोसी, गंगा नदी के उफान से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति विकट होती जा रही है. निचले क्षेत्र के गांव खेरिया, पत्थल टोला, मलेनियां मिर्जापुर, खेरिया, तीनघरिया, कमलाकान्ही, शेरमारी चांयटोला, बसुहार मजदिया, बालू टोला, गुमटी टोला, कुरसेला बस्ती, बाघमारा, पचखुटी, रामपुर ग्वालटोली आदि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. बाघमारा पंचखुटी गांव की मुख्य सड़क पर पानी चढ़ने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है. बल्थी महेशपुर से मेहर टोला को जोड़ने वाली सड़क पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जरलाही पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुमटी टोला परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. विद्यालय के प्रभारी शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि विद्यालय परिसर में पानी घुसने की जानकारी से विभाग के पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जरलाही पंचायत के मधेली स्थित बारह नंबर ठोकर पर गंगा नदी के पानी का दबाव बढ़ने लगा है. मलेनियां के मिर्जापुर गांव के कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. गांव की मुख्य सड़क बाढ़ में डूब जाने से लोग नाव से मुख्य सड़क तक आवागमन कर रहे हैं. वहीं निचले इलाके वाले गांवों के लोग सड़क व रेल लाइन किनारे, तटबंधों पर शरण लेने लगे हैं. माना जा रहा है कि नदियों के जलस्तर में वृद्वि जारी रहने पर कुछ दिनों में प्रखंड क्षेत्र का अधिकांश भाग बाढ़ के चपेट में आ जायेगा. उधर मक्का व परबल की फसलों के बाढ़ से डूब कर बर्बाद होने की खबर है. गंगा पार दियारा क्षेत्र में बाढ़ से स्थिति विकट हो गयी है. चारों तरफ पानी से घिर कर गोबराही, जरलाही, बटेशपुर दियारा का गांव टापू बन गया है. बाढ़ से घिरे दियारा के लोगों के लिए नदी पार कर हाट बाजारों तक पहुंच कर दैनिक जरूरत के सामानों को लाना कठिन हो गया है. क्षेत्र के पशुपालक बाढ़ को लेकर सूखे क्षेत्र की ओर पशुओं के साथ पलायन करने लगे हैं. खेतों के डूबने से पशुओं के लिए हरा चारा का जुगाड़ करना पशुपालकों के लिए कठिन हो गया है. आने वाले दिनों में क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गम्भीर होने की आशंका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel