कटिहार. नगर निगम के बोर्ड की बैठक आहूत करने को लेकर निगम पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र देकर ध्यानाकृष्ट कराया है. पार्षद संघ के संरक्षक वार्ड नम्बर पांच के मनीष घोष ने 14 जुलाई को दिये पत्र में बताया कि नौ जून 2025 को आहूत सामान्य बोर्ड की बैठक में पार्षद नितेश कुमार सिंह, प्रमोद महतो ने प्रस्ताव संख्या एक, दो और चार द्वारा प्रत्येक महीने में नगरपालिका अधिनियम 2007 के धारा 48 के क का समर्थन करते हुए प्रस्ताव रखा कि नगर निगम अपने कार्य संचालन के लिए प्रत्येक मास में सामान्य बोर्ड की बैठक आहूत करें. जिसके माध्यम से जनसमस्याओं का निबटारा हाे सके. इसका समर्थन एकमत से बैठक में उपस्थित सदस्यों ने किया. उन्होंने अनुरोध किया कि पार्षदों की भावना को सम्मान देते हुए सामान्य बोर्ड की बैठक अविलंब आहूत की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है