कटिहार लायंस क्लब कटिहार की ओर से रामपुर गांव में 100 पौधे लगाये गये. अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने कहा कि इस लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देना उद्द्येश्य है. पूर्व अध्यक्ष लायन पंकज पूर्वे, संतोष गुप्ता ने बताया कि हमें बेवजह पेड़ नहीं काटने चाहिए. पेड़ काटे जाते है तो दूसरी जगह दोगुनी संख्या में पेड़ लगाया जाना चाहिए. प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन हंसू डालमिया ने कहा कि हरियाली अमावस है. इस दिन पौधे जरूर लगाना चाहिए. पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता के हवाले से जानकारी दी गई कि रामपुर स्थित बंशीबाड़ी मे खाली जमीन पर आज 100 पौधे लगाए गये. ग्रामीणों को ये पौधे की जिम्मेदारी दी गयी. पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल चमरिया, अवंतिका परमार, स्वर्ण चमरिया ने बताया कि मोहगनी के साथ नीम के पेड़ भी लगाए गये. इस मौके पर लायन मनोज महासेठ, मितेश डालमिया ने पौधरोपण मे सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है