थाना क्षेत्र में फलफूल रहे शराब माफिया आजमनगर थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं की मनमानी जारी है. जहां दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में भी अवैध तरीके से शराब बनायी व बेची जा रही है. वरीय अधिकारीयों से लेकर पुलिस की कार्रवाई भी महज दिखावा साबित हो रहा है. क्षेत्र में कच्ची शराब बनायी व बेची जा रही है. आजमनगर थाना से महज़ 100 मीटर की दूरी पर शराब माफिया जहरीली देशी शराब बनायी व बेची जा रही है. बघौड़ा, सितलमनी, दनिहां, अमरसिंहपुर, सिघंहोल, बैरिया, जोड़कर, थाना के सामने अवस्थित आदर्श मध्य विद्यालय के निकट, आलमपुर, आजमनगर मुख्य बाजार सहित कई जगहों पर शराब माफियाओं का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है. चौकीदार को इसकी जानकारी है. लेकिन फिर भी शराब तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. साथ ही लोगों ने एसपी से आजमनगर थाना क्षेत्र में लगातार शराब निर्माण व बिक्री पर प्रतिबंध लगाने कि मांग करते हुए आजमनगर थाना क्षेत्र को शराब मुक्त करने की मांग की है. कहते हैं थानाध्यक्ष आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने उक्त मामले में जानकारी देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी जगह पर शराब से संबंधित सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाती है. अभी तक कई लोगों को शराब मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है