22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजमनगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर खुलेआम बेची जा रही शराब

आजमनगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर खुलेआम बेची जा रही शराब

– ग्रामीण क्षेत्र में नहीं थम रही अवैध शराब की बिक्री, अधिकारी मौन आजमनगर थाना क्षेत्र के सामने अवस्थित आजमनगर आदर्श मध्य विद्यालय के पीछे से लेकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए मुख्य बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खुले आसमान के नीचे महफ़िल सजाकर दुकानों में अवैध रूप से देशी शराब इन दिनों खूब बेची जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से शराब का भंडारण किया जा रहा है. हालात तो यह है कि अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे शराब मिलने लगी है. आजमनगर थाना से 100 किलोमीटर की दूरी पर प्रतिबंधित शराब की अवैध बिक्री खुलेआम की जा रही है. पुलिस के सहयोगी चौकीदारों को इस बात की बखूबी जानकारी के बाद भी किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. पुलिस ना तो अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगा पा रही है और ना शराब पर पाबंदी पर जिसका जिता जागता उदाहरण यह है कि रोजाना नए-नए शराब माफिया पैदा होते जा रहे है. धड़ल्ले से समूचे क्षेत्रों में जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री रफ्तार पकड़े हुए है. यही कारण है कि क्षेत्र के कई परिवारों की महिलाएं मजदूरी करने पर मजबूर हो रही है तो कहीं परिवार टूट चूके हैं. कई टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं. कुछ परिवारों में तो आज भी पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगडे हो रहे हैं. आजमनगर थाना के सामने अवस्थित आदर्श मध्य विद्यालय के पीछे, आजमनगर मुख्य बाजार स्थित गनगन टोली, मछवा टोली, विश्वास टोली, कमलपुर आदि के विभिन्न जगहों पर अवैध शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel