कटिहार. स्थानीय निर्वाचन कार्यालय की ओर से मंगलवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्र नहीं भरने वालों की सूची जारी कर दी गयी है. हालांकि कटिहार जिले के किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाताओं ने गणना प्रपत्र नहीं भरा है. इसका आंकड़ा जिला प्रशासन या निर्वाचन कार्यालय की ओर से साझा नहीं किया गया है. मंगलवार को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है. इसमें बताया गया है कि कटिहार जिले में गणना प्रपत्र नहीं भरने वाले मतदाताओं के सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गयी है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना के दिशानिर्देश के आलोक में अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित कार्य प्रगति पर है. निर्वाचन विभाग पटना के द्वारा वैसे निर्वाचक जिनके द्वारा दिनांक 21-07-2025 तक गणना प्रपत्र नहीं भरा गया है. इससे संबंधित निर्वाचकों की सूची ईसीआईनेट पर उपलब्ध करायी गयी है. ईसीआईनेट के माध्यम से अवशेष निर्वाचकों की सूची डाउनलोड कर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को उपलब्ध करा दी गयी है. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि उपलब्ध करायी गयी सूची का सत्यापन करते हुए अवशेष निर्वाचकों को गणना प्रपत्र दिनांक 26-07-2025 के पूर्व तक ऑनलाइन भरने या बीएलओ को उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है