-एसपी ने किया कचना थाना के नये भवन का उद्घाटन बारसोई कचना थाना के नये भवन में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. आमलोग निर्भीक होकर अपना जीवन व्यतीत कर सकेंगे तथा अपराधियों के हौसले पस्त हो जायेंगे. उक्त बातें एसपी शेखर चौधरी ने शनिवार को कचना थाना के नये भवन के उद्घाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस नए भवन में पहले की अपेक्षा अधिक जगह है. भवन में कार्यालय से लेकर आवास, मीटिंग रूम सहित सभी तरह के आवश्यक कमरा बनाये गये हैं. थाना में भारी संख्या में पुलिस बल रखने की भी जगह होगी. जिस कारण विशेष परिस्थिति में क्षेत्र के लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सकेगी. उद्घाटन से पूर्व पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया. ज्ञात हो कि पहले कचना थाना कचना स्टेशन के पास एक सीमित स्थान पर संचालित हो रहा था. जगह की कमी थी. लोगों की मांग और प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए नया थाना भवन बिघोर पंचायत में निर्मित किया गया है. नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. थाने का संचालन अधिक प्रभावी और जनता के अनुकूल हो सकेगा. लोगों ने भी थाना के नए भवन का स्वागत किया. उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और बेहतर होगी. बारसोई प्रमुख प्रतिनिधि जिन्ना, बिघोर पंचायत के मुखिया मुजफ्फर, पंचायत समिति सदस्य एहसान, बारसोई के पुलिस अंचल निरीक्षक तरुण कुमार तरुणेष, कचना थाना अध्यक्ष गौरव कुमार गौरव, बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सहित अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है