कटिहार. बड़े ही धूमधाम के साथ न्याय के देवता शनिदेव महाराज का जन्म उत्सव मनाया जायेगा. शहर के दुर्गा स्थान चौक स्थित प्राचीन शनि मंदिर में भगवान शनि देव का 49वां जन्म महोत्सव बुधवार को मनाया जायेगा. महोत्सव को लेकर शनि मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. दो दिवसीय इस महोत्सव में 23 जुलाई पहले दिन संध्या 6:30 बजे भगवान शनि देव का 51 दीपों से महिलाएं मंगल आरती करेंगी. उनके उपरांत महोत्सव को लेकर रात्रि जागरण का आयोजन किया जायेगा. जहां बाहर से आये कलाकार भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे. साथ ही हास्य कलाकार के द्वारा माहौल को और खुशनुमा किया जायेगा. 24 जुलाई को मुख्य पूजा अर्चना का आयोजन किया जायेगा. सुबह 8:00 बजे तेल अभिषेक महा भंडारे का आयोजन किया जायेगा. पूरे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के पुजारी शंभू शर्मा, कैलाश शर्मा, शंकर शर्मा के अलावा सुमित कुमार, राजेश कुमार, गुड्डू सिंह, रोतीन दत्ता, अभिजीत जायसवाल, सूरज कुमार साह, डब्लू पोद्दार, श्याम वर्मा, गोपाल बिहारी, रवि कुमार साह, पिंटू, अभिषेक शर्मा, पवन पोद्दार, राजू पोद्दार, सनी कुमार, गौतम, अंकुर, राजीव, चंदन, शंभू, अभिलाषी, कौशल आदि लगे हुए हैं.
अनाथालय रोड शनि देव मंदिर में मनेगा भगवान शनिदेव का 32वां जन्मोत्सव
शहर के अनाथालय रोड इस्लामिया स्कूल समीप स्थित भगवान शनि देव का 32वां जन्म महोत्सव मनाया जायेगा. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर के पुजारी बिनोद शर्मा ने बताया की 23 और 24 जुलाई को महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर भागलपुर और कटिहार के आये कलाकारों द्वारा 23 को भजन रात्रि जागरण का आयोजन होगा. 24 जुलाई को सुबह विशेष पूजा अर्चना भगवान शनिदेव को तेलअभिषेक किया जायेगा. महाभंडारा का भी आयोजन होगा. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय पोद्दार, शर्मिला पोद्दार, रश्मि पोद्दार, रोहिणी पोद्दार, सिया देव, मनीष देव, विजय शर्मा, अजय शर्मा, मंगल शर्मा, प्रमोद सिंह, सुकुमार देवनाथ, अजय ठाकुर, भाई पाल, सचिन, सनोज आदि लगे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है