26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जायसवाल सर्ववर्गीय समाज बरारी के अध्यक्ष बने महेश

जायसवाल सर्ववर्गीय समाज बरारी के अध्यक्ष बने महेश

सचिव पद पर गौतम भगत, कोषाध्यक्ष पद पर अभय कुमार जायसवाल चुने गये बरारी नगर पंचायत बरारी के व्यवसायी हप्पू चौधरी के आवास पर जायसवाल सर्ववर्गीय समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता व जिलाध्यक्ष पंकजेश कुमार चौधरी के संयोजन में आयोजित बरारी मंडल के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बरारी मंडल कार्यकारिणी का गठन को लेकर अध्यक्ष पद पर महेश कुमार चौधरी, सचिव पद पर गौतम भगत, कोषाध्यक्ष पद पर अभय कुमार जायसवाल के नाम का प्रस्ताव अरुण कुमार चौधरी, गौरीशंकर चौधरी व जयप्रकाश चौधरी ने किया. समर्थन शिवजी चौधरी, आदर्श चौधरी, धीरज चौधरी ने किया. जिलाध्यक्ष पंकजेश चौधरी मंडल अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित पांच संरक्षक सतीश चन्द्र चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, अरुण कुमार चौधरी, दिनेश प्रसाद जयसवाल, गौरी शंकर चौधरी के नाम की घोषणा की. प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि भारत वर्ष में कलवार समाज विभिन्न उपजातियों में रहते हुए करीब 12 करोड़ की आबादी देश की आर्थिक प्रगति, समृद्धि, एकता एवं सामाजिक योगदान देकर अपनी महती भूमिका का योगदान किया है. संगठन बनाकर समाज व देश हित में कार्य करते रहना है. जिलाध्यक्ष पंकजेश कुमार ने बरारी मंडल कमेटी के पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. जायसवाल सर्ववर्गीय समाज गठन की बैठक में प्रदेश सचिव संजय कुमार चौधरी, राजन चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रवि, रवि कुमार चौधरी, हप्पू चौधरी, विद्यानंद भगत, भगवान चौधरी, टुनटुन चौधरी, अृत चौधरी, स्वामीनाथ जयसवाल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel