हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में गुरुवार को महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए जननी व बाल स्वास्थ्य कीट का वितरण किया. प्रमुख नीलू देवी व स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने मातृ व शिशु स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह पहल शुरु की गयी है. 25 नव प्रसुताओं के बीच एक-एक किट देकर इस अभियान की शुरुआत की गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार ने कहा की इस कीट में जरूरी दवाइयां के साथ पोषण युक्त आहार व साफ-सफाई की सामग्रियां शामिल है. योजना बिहार सरकार की जन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जच्चा बच्चा किट में खिचड़ी व खीर का चावल, प्रिमिक्स दलिया, कैल्शियम, आयरन, विटामिन-बी, विटामिन-सी विटामिन-डी की एक महीने की दवा भी शामिल है. समाजसेवी गौतम कुमार ने बताया कि यह पहल राज्य भर में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत चलाई जा रही है. जिसका उद्देश्य मातृत्व को सुरक्षित बनाना है. इस अवसर पर डॉ सुधा कुमारी, बीसीएम संगीता कुमारी, समाजसेवी गौतम कुमार, रंजीत कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है