बलिया बेलौन बलिया बेलौन पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 275 के मतदाताओं का सफलता पूर्वक गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए मुखिया मेराज आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर शत-प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न कराने पर चर्चा की गयी. उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना के पत्रांक 2679 एवं उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कटिहार के पत्रांक 685 के आदेशानुसार मंगलवार को बीएलओ, बीएलए सहित जनप्रतिनिधि व मतदाताओं के साथ बैठक कर सभी वैध मतदाताओं का सफलता पूर्वक गहन पुनरीक्षण कार्य कराने पर चर्चा करते हुए कहा की पुनरीक्षण कार्य किसी भी मतदाता का छुटे नहीं, जो अभी तक आवश्यक दस्तावेज के साथ फार्म जमा नहीं किया है. घर- घर जाकर फार्म जमा लेने की बात कही. उन्होंने कहा की अंचल कार्यालय से निवास प्रमाण पत्र निर्गत होने में देरी होने के कारण बहुत से लोग फार्म जमा नहीं कर पा रहा है. ऐसे में लोगों का पुनरीक्षण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. मुखिया मेराज आलम ने निवास प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने की मांग की है. उन्होंने कहा की इस तरह का जागरूकता अभियान अन्य मतदान केन्द्रों पर चलाया जायेगा. सभी लोगों को सजग होकर यह कार्य समय पर पूरा करने की सलाह दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है