कटिहार पूर्व सैनिक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक राजेंद्र स्टेडियम कटिहार में आयोजित की गयी. 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाये जाने पर चर्चा करते हुए बैठक में वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव साझा किया और एकजुटता, देशभक्ति तथा सेवा की भावना को दोहराया. बैठक में निर्णय लिया की विजय दिवस पर कारगिल स्थल से आंबेडकर चौंक तक मोमबत्ती मार्च आयोजित किया जायेगा. प्रेरक भाषण और देशभक्ति गीत प्रस्तुत की जायेगी. शहीदों को माल्यार्पण किया जायेगा. विजय दिवस पर विशेष कार्यक्रम 26 जुलाई की शाम छह बजे से आठ बजे तक विजय विग्रह होगा. संगठन ने कटिहार में अपने शहीदों की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. ताकि उनकी याद को संरक्षित रखा जा सके. जावेद आलम, विभाष चन्द्र भारती, भोला यादव, रविन्द्र कुमार साह, शिवानंद यादव, मोहम्मद खान, अशरफ मदनी, जेपी यादव, एनामुल हक, मधु सुदन साह, प्रमजीत यादव, महेश्वर ठाकुर थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है