25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंस्टीच्यूट डेवलपमेंट सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी की बैठक

इंस्टीच्यूट डेवलपमेंट सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी की बैठक

कटिहार सोमवार को दिन के 10 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मीटिंग हॉल में इंस्टिट्यूट डेवलपमेंट सोसाइटी के गवर्निंग बॉडी की बैठक संपन्न हुई. अध्यक्षता अपर सचिव सह निदेशक विज्ञान प्रोद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार के अहमद महमूद ने की, बैठक में गवर्निंग बॉडी के सभी सदस्य उपस्थित थे,बैठक का उद्देश्य 21 फरवरी 2025 को संपन्न कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए प्रस्तावों एवं एजेंडों की समीक्षा एवं अनुमोदन करना था, जो सोसाइटी की स्थापना, संचालन, परामर्श सेवाओं एवं संस्थान के समग्र विकास से संबंधित थे. बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें सोसाइटी के लिए पैन, जीएसटीआईएन और सेविंग खाता खोलने की स्वीकृति, परामर्श सेवाओं के संचालन, प्राप्त निधि के वितरण एवं अन्य संबंधित कार्यों की स्वीकृति, चार्टर्ड अकाउंटेंट की नियुक्ति, संस्थान के लिए बर्सर के नामांकन की स्वीकृति, संस्थान में नियमित रख-रखाव एवं विकास कार्यों की स्वीकृति. आपातकालीन कार्यों हेतु आवश्यक निर्णय एवं कार्यान्वयन की स्वीकृति, बैठक में अनिल चमड़िया व्यवसाई उत्तर- पूर्व बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कटिहार भी उपस्थित रहे,बैठक के उपरांत अनिल चमरिया,पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रवि कुमार के साथ संस्थान के स्टूडेंट्स का प्रोजेक्ट एवं प्रयोगशाला का भी मुआयना किया, इस बैठक में संस्थान के पंकज कुमार मंडल, रणवीर सिंह राणा,सुजीत कुमार, राहुल कुमार, गजानंद रजक, अंजलि कुमारी उपस्थित रहे, सभी सदस्यों ने बैठक में सक्रिय सहभागिता निभाई और संस्थान के सतत विकास हेतु विचार विमर्श किया,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel