मनिहारी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की पहली बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने की. बैठक में प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, प्रंखड क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष हेमंत सिंह समेत सदस्य व पदाधिकारी ने भाग लिया. बैठक में कई विभाग की समीक्षा की गयी. बैठक में सीडीपीओ, थानाध्यक्ष, नगर कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. सदस्यों ने इस पर नाराजगी जाहिर किया. अगली बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी पहुंचे. इसकी मांग की गयी. सदस्य उषा गुप्ता ने नगर वार्ड 14 के नाला का गंदा पानी गंगा किनारे जाने का मुद्दा उठाया. इस पर रोक लगाने की मांग की. नगर के वार्ड 14 समेत कई वार्ड उंचा में रहने के कारण जलापूर्ति नही पहुंच रही है. इस पर ध्यान देने की मांग की. सदस्य विजय कृष्ण सिंह ने पिछले वर्ष नगर में बाढ़ के समय जीआर राशि लाभुक को नही मिलने का मुद्दा उठाया. सीओ ने इस पर कहा कि नगर से सूची देरी से मिला. पोर्टल तब तक बंद हो चुका था. सदस्य राजेन्द्र सिंह ने चरवाहा विधालय फीडर से विधुत आपूर्ति मुजवरटाल समेत अन्य गांव को सही से नही मिलने का मद्दा उठाया. ट्री कट कराने की मांग की. मौके पर बीडीओ सनत कुमार, सीओ निहारिका, बीपीआरओ सोनू गुप्ता, बीइओ अरविन्द सिन्हा, एमओ राजबाला , विधुत कनीय अभियंता अभिजीत कुमार, बीस सूत्री सदस्य सुभाष कुमार मंडल, बासुकी यादव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, लियाकत, मनीषा कुमारी, विजय कृष्ण सिंह, राजेश पोद्दार, अनुज मंडल, उषा गुप्ता, संजय मंडल, दशरथ रजक, विनोद सिंह, बबलू हंसदा, साजिद, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है