कटिहार राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के द्वारा शहर से लेकर गांव तक सदस्यता अभियान चलाया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने सदस्यता रथ को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया. जहां जिला के कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी व कोढ़ा आदि क्षेत्र में रथ को घुमाया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष सहनी ने कहा कि बिहार का जो विकास होना चाहिए वह नहीं हो पाया है. बिहार में बदलाव की जरूरत है. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव, जिला अध्यक्ष राजकुमार मंडल, जमाल, गंगा केवट, निशार अलम, संजय महतो, सुनील कुमार सिंह निषाद, खुशबू श्रीवास्तव, संतोष मालाकार, मिथुन कुमार सिंह निषाद, पृथ्वी सदा, मोतीलाल शर्मा, मानिकचंद सहनी, श्रवण पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है