बलिया बेलौन शेखपुरा पंचायत वार्ड 10 स्थित कुशहा बौसाक टोली से धान रोपनी के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल गये एक प्रवासी मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक सोनू बौसाक आठ दिन पहले ही काम की तलाश में साथी मजदूरों के साथ भोपाल रवाना गया था. वह किसी की खेत में काम पर जा रहा था. तभी रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप वैन के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. कई लोग दुर्घटना में घायल हो गये. इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना गांव पहुंची तो पूरे इलाके में मातम पसर गया. मृतक के परिजन, पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चे बेसुध होकर रोते-बिलखते नजर आये. पत्नी की चीत्कार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर जमा हो गये. पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि हमलोग बहुत ही गरीब परिवार हैं. परिवार की भरण पोषण के लिए कमाने पांच जुलाई को भोपाल गये थे. रोपाई का कार्य करने के लिए जहां पर एक्सीडेंट में मौत हो गई है. अब घर परिवार कौन चलायेगा. समाजसेवी विक्की आनंद ने बताया कि मृतक काफी गरीब परिवार से था. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह हर साल धान की रोपाई के समय बाहर मजदूरी करने जाया करता था. मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है. उन्होंने मृतक के परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिये. उन्होंने बताया कि वे प्रखंड प्रशासन एवं जिला स्तर पर बात कर मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है