बरारी
गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर व भण्डारतल के पूर्व प्रधान गुरुवचन सिंह की धर्मपत्नी अमरजीत कौर के अंतिम अरदास गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला में हुई. बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने गुरुद्वारा में शीभ नवाकर आशीष लिया. इलाके की संगतों के बीच आयोग उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रधान गुरुबचन सिंह व्यक्तिव के धनी थे. उनकी पत्नी बीवी अमरजीत कौर सालीन एवं सरल व्यवहार की गुणी थी. उन्होंने अपने जीवन काल में परिवार एवं समाज को व्यवहारिक रूप में जोड़े रखा. उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वाहिगुरु से परिवार में सुख शांति दें. किशनगंज के राजी जत्था ने संगतो को जीवन मरण शब्द गायन कर निहाल किया. दोनों पुत्रों जगजीत सिंह व जीतू सिंह को पगड़ी बंधन किया गया. अरदास कर गुरु का कढ़ाह प्रसाद बरताया गया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रंजीत सिंह ने परिजन को शिरोपा देकर सम्मानित किया. श्रद्धांजलि में प्रधान अमरजीत सिंह, धनेश्वर सिंह, त्रिलोक सिंह, प्रदीप सिंह, सनीन्द्र सिंह, गोविंद सिंह, संजू सिंह, अकवाल सिंह, उमेश चौरसिया, भाजपा अध्यक्ष विक्की साह सहित संगतों ने डी श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है