कटिहार. शहर के जैन भवन में मंगलवार को जदयू की ओर से अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शमी रहमानी ने की. जबकि मंच संचालन मुख्य प्रवक्ता इम्तियाज़ हैदर ने किया. संवाद कार्यक्रम में प्रदेश से आये नेताओं ने शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए अल्पसंख्यकों के हित में विकास कार्य पर प्रकाश डाला. अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों की मौजूदगी रही. प्रदेश से आये हुए नेता पूर्व मंत्री नौशाद ने कहा कि जब वह प्रभारी मंत्री थे तो उन्होंने 172 कब्रिस्तान की घेराबंदी की स्वीकृति दी. 176 मदरसों की बिल्डिंग बनायी. यह सभी कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ. पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में जितना विकास अल्पसंख्यकों का हुआ है. वह किसी नेता ने नहीं किया है. शिया बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली आजाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए जितना सोचा वह उनसे काफी बढ़कर काम किए हैं. हम सभी का भी यह कर्तव्य और धर्म बनता है कि हम सभी खुलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ दें. उन्होंने सभी से अपील कि की पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनना है. 21 अगस्त को बापू सभागार में सभी को पटना आने का दावत दिया. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शमी रहमानी ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार विकास कार्य को प्राथमिकता दे रही है. इसमें किसी प्रकार का किसी के साथ भेदभाव नहीं है. फ्री बिजली, बढ़ी हुई पेंशन राशि जैसे तमाम हाल में लिये गये फैसले का असर आम जन-जीवन के लिए सुखद होगा. जिलाध्यक्ष शमी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक के लिए बहुत कुछ किया है. अब उनके लिए हम सबों को करने की बारी है. जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया. जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कार्य किए हैं और जो योजना लेकर आई है जन-जन तक इसका प्रचार प्रसार करें. 2025 एक बार फिर नीतीश का नारा को बुलंद करें. मौके पर प्रकोष्ठ के बिहार के प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान, प्रदेश सचिव नजम इकबाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष तहसीन, अररिया की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने मुख्यमंत्री के किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर अमित साह, पूर्व जिला अध्यक्ष शमीम इक़बाल, मुजीबुर रहमान, सतीश ठाकुर, निरंजन पोद्दार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है