22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सालमारी में 60 लाख की योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास

सालमारी में 60 लाख की योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास

बलिया बेलौन प्राणपुर विधायक निशा सिंह ने गुरुवार को सालमारी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इन सभी योजनाओं की कुल लागत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गयी है. इन योजनाओं में छठ घाटों का निर्माण, छतदार चबूतरों का निर्माण और विद्यालय गेट निर्माण शामिल हैं. शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत हाई स्कूल सालमारी के नवनिर्मित गेट से हुई. जिसके बाद छोघरिया, गोरखपुर, पोरला, पोठिया पंचायतों में क्रमवार रूप से विकास कार्यों की नींव रखी गयी. विधायक निशा सिंह ने कहा कि यह सभी योजनायें जनभावनाओं के अनुरूप हैं. इनका उद्देश्य सामाजिक-सांस्कृतिक जरूरतों की पूर्ति करना है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के हर गांव को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना है. शिलान्यास के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. प्रधानाध्यापक शरीफ रज़ा, मुजफ्फर राही, राकेश कुमार मंडल, अशोक सरावगी, संजय गुप्ता, अशोक सिंह, लालू भगत, सनी यादव, अंकित यादव, दीप दास, देव नारायण सिंह, खोखा मंडल, उत्तम मंडल, कपिल देव, पृथ्वी, विनोद मंडल, श्याम नाथ यादव, गणेश बोसाक, विनयमय देव, मिथुन सिंह, रखाल विश्वास, अभिनव देव, अभिनाश सिंह, शंकर सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel