फलका फलका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छह अलग- अलग सड़क का रविवार को शिलान्यास विधायक कविता देवी, प्रमुख दीपशिखा सिंह, महिला मोर्चा प्रभारी गरिमा साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. विधायक कविता देवी ने एनडीए सरकार की जमकर तारीफ की. केंद्र व राज्य सरकार महत्वकांक्षी योजना चला रही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का विकास हो रहा है. कोढ़ा मोरसंडा रोड फुलडोबी से श्रीकोल आदिवासी टोला तक, गिरयामा से मोरसंडा तक, निसुन्दरा से मोरसंडा महादलित टोला तक, रंगकोल पीडब्लूडी सड़क भाया सालेहपुर तक, कुरसेला सरसी सड़क से बेलगच्छी तक, गोपालपट्टी चौक से बबुरबन्ना आदिवासी टोला तक जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. अब मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन योजना से सड़क का निर्माण कराया जायेगा. उक्त सड़क का निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष परमानंद शर्मा, अनुज कुमार मंडल, महामंत्री मनोज मंडल, लखन देव ठाकुर, शंभू साह, कोषाध्यक्ष पिंटू यादव, अनिल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि रमण झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है