मनिहारी रेलवे मनिहारी परिसर स्थित शिवसेना मंदिर में दानपेटी को तोड़कर रुपये की चोरी की गयी है. घटना शुक्रवार देर रात की है. मंदिर से कुछ मीटर की दूरी पर जीआरपी रेल थाना है. चोरों ने फिर भी घटना को अंजाम दिया. मंदिर कमेटी को शनिवार सुबह इसकी जानकारी मिली. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है. चोर की पहचान नहीं हो पायी है. मंदिर कमेटी के सक्रिय सदस्य रामाकांत सिंह ने बताया कि चोरी हुई है. जीआरपी थानाध्यक्ष आए थे. जांच कर गये है. दानपेटी में पांच से सात हजार रूपया था. इस रूपये से मंदिर का विकास होना था. मंदिर कमेटी के रामाकांत सिंह, शंभु पोद्दार, लभली कुमार, संजय गुप्ता, सदानंद गुप्ता, अमर पासवान, राहुल पोद्दार आदि ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर जीआरपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है