25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोढ़ा में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मुहर्रम

कोढ़ा में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मुहर्रम

लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी बधाई कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र कोढ़ा में मुहर्रम का पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुहर्रम की मुबारकबाद दी। पर्व के शांतिपूर्ण समापन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार और उनकी पुलिस टीम को धन्यवाद और बधाई दी. लोगों ने कहा कि कोढ़ा की पहचान गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए जानी जाती है। यहां सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर हर पर्व को अमन और भाईचारे के साथ मनाते हैं। मुहर्रम के अवसर पर भी यही सौहार्द्र देखने को मिला.थाना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार की अगुवाई में पुलिस बल लगातार गश्ती कर रहा था। जुलूस मार्गों पर निगरानी बनाए रखने के लिए संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने प्रशासन की तत्परता और कुशल व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सक्रियता और सहयोग से ही समाज में शांति और भाईचारा बना रहता है. मुहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और एक आदर्श माहौल में पर्व का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel