कदवाप्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों का पर्व मुहर्रम कल देर रात को पहलाम के साथ शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. बताते चलें कि इसे त्याग और बलिदान के पर्व के रूप में मनाया जाता है.पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी एवं व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मातम का ये पर्व सम्पन्न हुआ.रविवार के दोपहर से ही खलीफा की अगुवाई में कुम्हड़ी, भर्री, परभेली, कुर्सेला, सिकोड़ना, कुजिबना, महम्मदपुर आदि जगहों में जुलूस निकाला गया.जुलूस गांव के खाश खाश लोगों के घर होते हुए चौक चौराहों पर ताजिया के साथ करतब करते हुए रात को करबला के मैदान पहुचा जहाँ विधिवत समापन हुआ.मुस्लिम समुदाय के युवकों एवं बच्चों द्वारा किए गए करतबों ने दर्शकों का दिल जीत लिया.करतब को देखने के लिए महिलाओं एवं पुरुषों की काफी भीड़ देखी गई. मौके पर थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी,अंचल पदाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद एवं पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में डटे रहे.संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरती गई थी.इस मौके पर पुलिस की भूमिका सराहनीय रही तथा मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है