कटिहार नगर निकाय उप चुनाव के लिए नगर निगम के वार्ड संख्या 41 व बारसोई नगर पंचायत के दो वार्ड के वार्ड पार्षद पद के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कराया गया. मतगणना को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में मतगणना संपन्न कराया गया है. हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के प्रांगण नगर निगम के वार्ड संख्या 41 के वार्ड पार्षद पद के लिए शहर के हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय परिसर में मतगणना सवेरे आठ बजे मतगणना शुरू हुई. दोपहर तक परिणाम भी घोषित कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारीअमित कुमार ने विजेता प्रत्याशी मुन्नी देवी को जीत का प्रमाणपत्र समर्पित किया है. इस चुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में डटे हुए थे. चुनाव में मुन्नी देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनीता देवी 891 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी. विजेता प्रत्याशी मुन्नी देवी को 1997 मत प्राप्त हुआ है. सुनीता देवी को 1086 वोट हासिल हुआ है. तृतीय स्थान पर रहने वाली प्रेमलता चौधरी को मात्र 341 मत से संतोष करना पड़ा है. परिणाम को घोषणा होने के बाद मुन्नी देवी के समर्थकों में हर्ष व्याप्त है. समर्थकों ने रंग अबीर लगाकर रक दूसरे को बधाई भी दिया. पराजित होनेवाली प्रत्याशी के समर्थकों में मायूसी छायी रही है. भाजपा नेता सौरभ कुमार मालाकार की पत्नी इस पद थी. उनके द्वारा त्यागपत्र देने के बाद यह पद खाली हो गया था. इस उप चुनाव में सौरभ मालाकार की मां को जीत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है