25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से की गयी नागपंचमी की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं ने चढ़ाया दूध व लावा

जिले में बड़े ही उत्साह व भक्तिभाव के साथ श्रद्धालुओं ने मंगलवार को नागपंचमी का त्योहार मनाया. नागपंचमी को लेकर मंदिरों में नाग देवता को दूध और लावा अर्पण किया गया.

कटिहार. जिले में बड़े ही उत्साह व भक्तिभाव के साथ श्रद्धालुओं ने मंगलवार को नागपंचमी का त्योहार मनाया. नागपंचमी को लेकर मंदिरों में नाग देवता को दूध और लावा अर्पण किया गया. मंदिरों के अलावा श्रद्धालु अपने-अपने घरों में भी नाग देवता को दूध व लावा चढ़ाकर अपने हर दोष और अपनी कृपा बनाये रखने का वर मांगा. हालांकि नागपंचमी को लेकर शहर के किसी मंदिर में भव्य पूजा अर्चना नहीं की गयी. लेकिन श्रद्धालु द्वारा नागपंचमी के अवसर पर शिव मंदिर, विषहरी मंदिर और अपने घर में पूजा अर्चना किया. हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. यह दिन नाग देवता की पूजा के लिए समर्पित होता है. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. पौराणिक काल से सर्प देवताओं की पूजन की परंपरा चली आ रही है. मान्यता है कि नाग की पूजा करने से सांपों के कारण होने वाला किसी भी प्रकार का भय खत्म हो जाता है. नागपंचमी के दिन नाग देवता की आराधना करने से जातकों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. सारे दोष भी दूर होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel