हसनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के नागाटोला रामनगरबंशी गांव से पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास मामले में एक नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. साथ ही मननपुर चौक से पुलिस ने शराब पीकर हो हंगामा के आरोप में एक शराबी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि रामप्रवेश महतो पिता स्व सदानंद महतो, नागाटोला रामनगरबंशी निवासी जो मारपीट व हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे थे. जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. विष्णु कुमार पिता बभना ऋषि उर्फ बौनू सादा, सिरसा चौक थाना मुफस्सिल निवासी को मननपुर चौक पर शराब पीकर हो हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अवसर पर अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, एसआई धर्मेंद्र कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है