24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष गहन पुनरीक्षण: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 184254 मतदाताओं के नाम हटे

विशेष गहन पुनरीक्षण: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 184254 मतदाताओं के नाम हटे

– कुल 2229063 में से 2044809 वोटरों के हैं नाम कटिहार भारत निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गयी है. एसआईआर के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के अनुसार कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में कुल एक 184254 मतदाताओं के नाम हट गये है. उल्लेखनीय हैं कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में 2229063 मतदाता थे. शुक्रवार को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के अनुसार अब मतदाताओं की संख्या 2044809 हो गया है. यानी औसतन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 26322 मतदाताओं के नाम हटाये गये. निर्वाचन कार्यालय की मानें तो एसआईआर के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से जिन मतदाताओं के नाम हटाये गये है. उनमें मृत, अनुपस्थित, स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता शामिल है. हटाये गये मतदाताओं में 58739 मृत मतदाता मिले है. जबकि 28873 अनुपस्थित, 79766 स्थानांतरित व 16876 दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता है. कदवा विधानसभा क्षेत्र में मिले 11778 मृत मतदाता निर्वाचन कार्यालय की ओर से मिली जानकारी अनुसार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 58739 मतदाता ऐसे चिन्हित किये गये है जो मृत है. इसमें कटिहार विधानसभा क्षेत्र में 3435 मतदाता मृत मिले है. जबकि कदवा विधानसभा क्षेत्र में 11778, बलरामपुर में 8264, प्राणपुर में 6524, मनिहारी में 9335, बरारी में 8170 एवं कोढ़ा में 11233 मतदाता मृत पाया गया है. इसी तरह एसआईआर के दौरान 28873 मतदाता अनुपस्थित मिले है. रिपोर्ट के मुताबिक कटिहार विधानसभा क्षेत्र में 7498 मतदाता अनुपस्थित मिले है. जबकि कदवा विधानसभा क्षेत्र में 1928, बलरामपुर में 4775, प्राणपुर में 9571, मनिहारी में 1856, बरारी में 2691 एवं कोढ़ा में 554 मतदाता अनुपस्थित पाया गया है. 79766 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 79766 मतदाता ऐसे चिन्हित किये गये है जो स्थायी रूप से स्थानांतरित है. इसमें कटिहार विधानसभा क्षेत्र में 10592 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित मिले है. जबकि कदवा विधानसभा क्षेत्र में 13319, बलरामपुर में 13808, प्राणपुर में 7986, मनिहारी में 13639, बरारी में 9735 एवं कोढ़ा में 10687 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित मिले है. इसी तरह एसआईआर के दौरान 16876 मतदाता दोहरी प्रविष्टि के मिले है. रिपोर्ट के मुताबिक कटिहार विधानसभा क्षेत्र में 1573 मतदाता दोहरी प्रविष्टि के मिले है. जबकि कदवा विधानसभा क्षेत्र में 3256, बलरामपुर में 2481, प्राणपुर में 1833, मनिहारी में 2708, बरारी में 1861 एवं कोढ़ा में 3165 मतदाता दोहरी प्रविष्टि के रूप में पाया गया है. विधानसभावार वोटर की स्थिति ———————— विस पहले का वोटर एसआईआर के बाद वोटर ———- ———— ———— कटिहार 287773 264675 कदवा 303574 273293 बलरामपुर 370894 341566 प्राणपुर 333661 307747 मनिहारी 317124 289586 बरारी 298939 276482 कोढ़ा 317098 291460 ———- ———— ————- कुल 2229063 2044809

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel