26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत समिति सदस्य पद पर नीलम ने 1446 मत के अंतर से जीत हासिल की

पंचायत समिति सदस्य पद पर नीलम ने 1446 मत के अंतर से जीत हासिल की

अमदाबाद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के पंसस निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से उपचुनाव में नीलम पंसस पद पर 1446 मत के अंतर से जीत हासिल की है. पूर्वी करीमल्लापुर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 के पंचायत समिति सदस्या त्यागपत्र दे दी थी. इसी परिपेक्ष में उपचुनाव कराया गया. चुनावी मैदान में तीन प्रत्याशी मैदान में थे. प्रखंड परिसर स्थित ट्रायसेम भवन में मतगणना कार्य संपन्न हुआ. जिसमें नीलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1446 मत के अंतर से पराजित कर विजय हासिल की है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला ने बताया कि उपचुनाव को लेकर मतदान के बाद मतगणना का कार्य भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उपचुनाव में नीलम विजयी घोषित हुई है. नीलम ने 2647 मत प्राप्त किया है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी तारा देवी को 1201 मत मिला है. उन्होंने बताया कि जंगला टाल पंचायत के वार्ड संख्या 6 से वार्ड सदस्य पद के लिए एक ही प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिससे वह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्या नीलम एवं वार्ड सदस्य को प्रमाण पत्र दिया गया. उधर नीलम की उपचुनाव में विजय की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. समर्थकों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया. नवनिर्वाचित पंसस नीलम ने बताया कि वर्ष 2021 में बहुत ही कम मत के अंतर से पराजित हुई थी. उपचुनाव में पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 के जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की है. आगे बताया कि अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर संभव विकास का कार्य करना प्राथमिकता होगी. मौके पर अशफाक आलम, मेघनाथ तांती, अरमान, तस्लीम, फारूक, जहांगीर, मिन्हाज आलम, जाबिर हुसैन, हकीम, गफ्फार, शमशाद, साहेब, रजील, सत्तार सहित अन्य समर्थक मौजूद थे. शेखपुरा से वार्ड सदस्य बने राजेश कुमार बलिया बेलौन शेखपुरा पंचायत के वार्ड सात रामपुर में वार्ड सदस्य के लिए हुए उपचुनाव में राजेश कुमार शर्मा 70 मतों से विजय प्राप्त करने के उपरांत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मुर्शीद अंसारी ने प्रमाण पत्र दिया. दो प्रत्याशी उप चुनाव में आमने सामने थे. इसमें राजेश कुमार विजय घोषित किये गये है. विजय प्राप्त होने पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगा कर जश्न मनाया. उन्होंने बताया की लोगों ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिताया. इस पर खरा उतरने का प्रयास होगा. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने कहा की चुनाव में हार, जीत होता रहता है. किसी को निराशा नहीं होना है. आगे संघर्ष जारी रखने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel