कुरसेला आपसी विवाद के मारपीट में गर्भवती महिला के नवजात का जन्म लेने से पहले मां के गर्भ में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मामला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के कुरसेला बस्ती का बताया गया है. पीड़िता की सास रीना देवी ने कुरसेला थाना में आवेदन देकर घटना के आरोपितों पर न्योचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. आवेदन में पीडिता के सास ने बताया है कि कतिपय विवाद में उनके और गर्भवती पतोहू के साथ गत 15 जुलाई को गांव के वार्ड पांच के पांच महिलाओं ने मारपीट कर घायल कर दिया था. उनके साथ गर्भवती पतोहू मारपीट से घायल होकर मरनासन्न अवस्था में पहुंच गयी थी. आनन फानन में परिवार के लोगों के मदद से उसे उपचार के लिये पीएचसी कुरसेला लेकर गया. पीएचसी में उपचार बाद उसे विशेष चिकित्सा के लिये चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. विशेष चिकित्सा के लिये पतोहू को पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. निजी अस्पताल में तीन दिनों तक इलाज के बाद ऑपरेशन से पतोहू का प्रसव कराया गया. प्रसव में नवजात मरा हुआ पैदा हुआ. पीड़ित पक्ष आवेदन लेकर मरे नवजात को लेकर थाना पहुंचा था. पुलिस ने मृत नवजात को पोस्टर्माटम में कटिहार भेज दिया है. थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है