25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव नियुक्त प्रधानाध्यापक 21 जुलाई से विद्यालय में करेंगे योगदान

नव नियुक्त प्रधानाध्यापक 21 जुलाई से विद्यालय में करेंगे योगदान

– माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश कटिहार उत्क्रमित व नव स्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव नियुक्त प्रधानाध्यापक 21 जुलाई से अपने आवंटित विद्यालय में योगदान करेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने इस आशय से संबंधित दिशानिर्देश जारी किया है. निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से जारी दिशानिर्देश ने कहा गया है कि विभागीय आदेश के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा प्रधानाध्यापक के पद के लिए अनुशंसित एवं काउंसिलिंग के दौरान सभी कागजात व दस्तावेज सही पाये गये अभ्यर्थियों को उत्क्रमित व नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालय आवंटित कर दिया गया है. इन प्रधानाध्याकों के नियुक्ति एवं पदस्थापन के संबंध में नये आदेश दिये गये है. आदेश में कहा गया है कि जिन प्रधानाध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है. उन्हें आवंटित विद्यालय में दिनांक 21-07-2025 से 26-07-2025 तक योगदान के लिए समय दिया जायेगा. इन प्रधानाध्यापकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिनांक 18-07-2025 से प्रिंट किया जा सकता है. आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रधानाध्यापकों को दिनांक 21-07-2025 से योगदान करना है ऐसे में आवश्यक है.कि उक्त तिथि के पूर्व औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र का सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रिंटिंग करना सुनिश्चित किया जाय एवं इसे ससमय प्रधानाध्याकों को उपलब्ध कराया जाय. प्रधानाध्यापकों को आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन देय होगा. प्रधानाध्यापकों के योगदान के उपरांत इनका विभागीय काउंसिलिंग पोर्टल पर टेक्निकल ज्वानिंग अनिवार्य है. जिसमें योगदान की तिथि एवं समय स्पष्ट अंकित हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel