विकास भवन में दिया गया प्रशिक्षण
कटिहार. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल ने राजस्व कार्यों को प्रभावित किया है. जिसे देखते हुए अब राज्य सरकार वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर रही है. अब अमीन और पंचायत सचिवों को राजस्व कर्मचारियों के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी, जिसके लिए उन्हें सोमवार को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही हड़ताली कर्मचारियों से लैपटॉप वापस लेने और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संविदा पर बहाल करने जैसे कदम उठाए जा रहे है. इस बीच विभागीय दिशानिर्देश पर अंचल अमीन और पंचायत सचिवों के लिए स्थानीय विकास भवन के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उन्हें दाखिल-खारिज, जमाबंदी और अन्य राजस्व कार्यों के लिए तैयार करना है. इधर हड़ताली कर्मचारियों को आवंटित लैपटॉप सोमवार को वापस करने का सख्त निर्देश दिया गया है, ताकि कार्यों में बाधा न आये. यह भी जानकारी मिली है कि हड़ताल के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार ने सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारियों को संविदा के आधार पर बहाल करने का फैसला लिया है. विभाग ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे ऐसे कर्मचारियों की सेवाएं लें, जो अनुभवी हों और राजस्व कार्यों को सुचारू रूप से चला सके. ऐसे इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारी 31 मई तक अपने अपर समाहर्ता कार्यालय में पहचान पत्र के साथ संपर्क कर सकते है. माना जा रहा है कि सरकार का यह कदम न केवल कार्यों की निरंतरता सुनिश्चित करेगा, बल्कि हड़ताल के दौरान जनता को होने वाली असुविधा को भी कम करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है