22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखनाथ धाम मंदिर में अब कोई नहीं बना सकेंगे रील्स

गोरखनाथ धाम मंदिर में अब कोई नहीं बना सकेंगे रील्स

नियमों के उल्लंघन पर सख्त दंढ का किया गया है प्रावधान बलिया बेलौन ऐतिहासिक बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर परिसर में धार्मिक आस्था और गरिमा को बनाये रखने के उद्देश्य से मंदिर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. अब मंदिर परिसर में वीडियो, सोशल मीडिया के लिए रील बनाने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है. मंदिर कमेटी ने यह निर्णय हाल के दिनों में बढ़ती असंवेदनशील गतिविधियों को देखते हुए लिया है. मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर में पूजा-पाठ के दौरान कई युवक-युवतियां मोबाइल पर रील बनाने में लगे रहते हैं. श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है. कहा कि मंदिर एक धार्मिक स्थल है, न कि मनोरंजन का केंद्र, यह जगह साधना, श्रद्धा और भक्ति की प्रतीक है, न कि सोशल मीडिया की शोहरत पाने का मंच. उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि अब से मंदिर परिसर में रील या वीडियो बनाते पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. यह निर्णय मंदिर समिति के सामूहिक विचार-विमर्श के बाद लिया गया है. परिसर की पवित्रता और शांति बनी रहे. पिंटू यादव ने सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों से अपील की कि वे मंदिर की मर्यादा का सम्मान करें. ऐसे कार्यों से बचें, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करें. मंदिर प्रशासन इस दिशा में जागरूकता फैलाने के लिए नोटिस बोर्ड और प्रचार माध्यमों का भी सहारा लेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel