28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर परीक्षा: आठवें दिन की परीक्षा में 1612 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित, 51 ने छोड़ी परीक्षा

इंटर परीक्षा: आठवें दिन की परीक्षा में 1612 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित, 51 ने छोड़ी परीक्षा

कटिहार जिले में आठवें दिन भी इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में ली गयी. गुरुवार को जिले के सभी 42 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा जारी रही. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के अनुसार इंटर की एकल पाली में आयोजित परीक्षा में कुल 1663 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस परीक्षा में कुल 1612 परीक्षार्थी को सम्मिलित होना था. जिसमें 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. एकल पाली में कला संकाय के क्रमश गृह विज्ञान व अकाउंटेंसी विषय की परीक्षा ली. उल्लेखनीय है कि पहली फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. इसके लिए सीसीटीवी लगाया गया है. साथ ही वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. शुक्रवार को भी प्रशासनिक व शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा गठित गश्ती दल व उड़न दस्ता टीम ने भी कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे पहुंचकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिका को समाहरणालय के समीप स्थित बहुउद्देशीय प्रशाल भवन में बनाये गये वज्रगृह में पहुंचाया गया. वज्रगृह में पिछले कई दिनों से उत्तर पुस्तिका की बार कोडिंग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel