पूर्व में निर्गत प्रमाण पत्रों की जांच कराने का निर्देश
कटिहार. पटना में एक कुत्ते का आवासीय प्रमाण पत्र बनाये जाने के मामला उजागर होने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामला के उजागर होने के बाद राज्य सरकार की किरकिरी हो रही है. जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही कोई प्रमाण पत्र निर्गत किया जाय. साथ ही यह भी कहा है कि पूर्व में निर्गत सभी प्रमाण पत्रों की जांच वरीय पदाधिकारी से कराएं. इस बीच मंगलवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शामिल अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी आरटीपीएस एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ जुड़े सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी एवं आईटी सहायक के साथ लोक सेवा केंद्र (आरटीपीएस) एवं राजस्व विभाग अंतर्गत भूमि विवाद, भू-समाधान पोर्टल आदि विषयों पर समीक्षा की गयी. इस बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अवगत कराया कि लोक सेवा केंद्र (आरटीपीएस) में लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों यथा जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, एनसीएल एवं अन्य प्रमाण पत्रों का सही तरीके से जांच किये बिना निष्पादन किया जा रहा है, जो लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के अनुकूल नहीं है. इस परिपेक्ष्य में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि आवेदनकर्ता का स्पष्ट फोटो, पहचान पत्र आदि का ध्यान रखा जाय. लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का स्थलीय जांच कराया जाय. आवेदनों का निष्पादन के पूर्व संलग्न साक्ष्य की जांच अनिवार्य रूप से किया जाय. डीएम ने आदेश देते हुए कहा कि जांचोपरांत सभी आवेदनों पर स्पष्ट मंतव्य व अनुशंसा अंकित किया जाय तथा पूर्व में जो भी आवेदन निष्पादित किया गया. उन सभी का भी जांच प्रखंड के वरीय पदाधिकारी द्वारा कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में डीएम के साथ-साथ अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व प्रशाखा, आईटी मैनेजर एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी राजस्व अधिकारी के अतिरिक्त आईटी सहायक के साथ लोक सेवा केंद्र (आरटीपीएस) जुड़े थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है