28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने मशाल जुलूस निकालकर शहीद वीरों को किया नमन

कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने मशाल जुलूस निकालकर शहीद वीरों को किया नमन

कटिहार भाजपा की ओर से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पार्टी के सभी मोर्चा ने विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर देश के वीर शहीद को नमन किया. भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेश शाह के नेतृत्व में नगर निगम स्थित शहीद स्तंभ ध्रुव कुंडू स्मारक पर दीप जलाकर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया. भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रियंका सिंह के नेतृत्व में शहीद मेजर आशुतोष के परिवार एवं शहीद रविंदर यादव के परिवार को पुष्प व अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया. सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुकेश यादव के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों काे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव कश्यप के नेतृत्व में हरिशंकर नायक स्कूल के प्रांगण से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विशाल संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मशाल जुलूस कारगिल चौक तक निकल गया. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने शहीदों को नमन करते हुए अपने विचार को रखा. कहा कि आज का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि साहस, बलिदान और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम की अमिट गाथा है. कारगिल की ऊंचाइयों पर जब दुश्मन ने कायरता से हमला किया. तब हमारे शूरवीर जवानों ने सीना तान कर जवाब दिया, न बर्फ की ठंड ने रोका, न दुश्मन की गोलियों का डर था. भाजपा जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्खी महतो,चंद्र भूषण ठाकुर, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोविंद अधिकारी, सौरभ कुमार मालाकार, जिला उपाध्यक्ष सीमा झा, शोभा जयसवाल, प्रेम प्रकाश चौधरी, अशोक गुप्ता, वीरेंद्र यादव, जिला मंत्री गौरव पासवान, बब्बन झा, पिंटू भगत, महेंद्र झा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजुद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel