कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर बुधवार को चेथरियापीर नहर पुल के समीप दोपहर एक बजे एक अज्ञात बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल व्यक्तियों की पहचान अंकित कुमार 25 वर्ष, गुड़िया देवी 23 वर्ष, दोनों पीरगंज, कोढ़ा तथा जीरा देवी 60 वर्ष, सोनापुर, जिला पूर्णिया निवासी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों बाइक पर सवार होकर पवई से पूर्णिया की ओर जा रहे थे. तभी चेथरियापीर नहर के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक से गिरकर सड़क पर बुरी तरह घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोढ़ा पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद अज्ञात बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा बस की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने और बस की तलाश शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. उन्होंने प्रशासन से एनएच 31 पर गति नियंत्रण और नियमित पेट्रोलिंग की मांग की है. ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है