कटिहार शहर में रविवार को हुए दो पक्षों में झड़प के बाद सोमवार को दूसरे शहर सुबह में पुलिस छावनी में तब्दील रही. कई चौक चौराहाें पर जवान तैनात रहे. कहीं पर नहीं रहे, पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान पुरुष बल के साथ बड़ी संख्या में महिला बल की भी तैनाती रही. सुबह 11:00 बजे जब एमजी रोड को देखा गया तो एमजी रोड में ज्यादातर सुबह के 11:30 बजे दुकानें बंद रहीं. हालांकि जो आवाजाही शहर के सबसे व्यस्ततम सड़क एमजी रोड में होनी चाहिए थी वह नहीं रही, लाइव रिपोर्ट करते हुए सुबह 11:00 बजे शहर के बड़ा बाजार चूड़ी पट्टी में ज्यादातर दुकानें बंद रही, मारवाड़ी पाठशाला स्कूल के सामने हनुमान मंदिर के सामने कोई भी पुलिस बल तैनात नही रहे, जबकि दौलत राम चौक पर भी न तो पुलिस पदाधिकारी और न ही पुलिस जवान देखा गया, हालांकि उसके आगे पानी टंकी चौक पर बड़ी संख्या में जवान तैनात थे उनसे आगे एमजी रोड में आधे से अधिक दुकान बंद पड़े हुए थे, लोगों की आवाजाही काफी कम थी, शहीद चौक पर कई पुलिस भेन पुलिस पदाधिकारी जवान तैनात थे. हालांकि बाटा चौक के बड़ी मस्जिद पर कोई भी सुरक्षा को लेकर ना तो पुलिस पदाधिकारी ना ही पुलिस जवान मौजूद थे, उनसे आगे चौक पर पुलिस पदाधिकारी और जवान ड्यूटी पर बने हुए थे, सदर अस्पताल रोड में कालीबाड़ी के पास पुलिस जवान डेंट रहे, जबकि शहर के शिव मंदिर चोक पर भी पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे, हालांकि शिव मंदिर चौक पर कई दुकान बंद पड़े हुए थे. चौक पर अवस्थित एटीएम से पैसे निकालने को लेकर कोई भी परेशानी लोगों को नहीं हो रही थी. कई लोग एटीएम से पैसे निकालने के लिए भी पहुंचे हुए थे साथ ही बैंक में भी आवाजाही अन्य दिनों की तरह ही रही, हालांकि चौक पर जो लोगो की भीरभार होनी चाहिए वह भीड़ भाड़ नहीं रही, आगमन करने वाले टोटो में पैसेंजर भी कम रहे. रविवार को झरप हुए महावीर मंदिर के पास बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान भी उपस्थित रहे. वहां का पूरा आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है