अलग-अलग जलमीनार में कार्यरत हैं सभी ऑपरेटर कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत में संचालित जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार में कार्यरत पंप ऑपरेटरों को 10 महीनों से मानदेय नहीं मिला है. उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. प्रति माह 4000 मानदेय तय किया गया है. लेकिन संवेदक द्वारा लगातार टालमटोल किया जा रहा है. पंप ऑपरेटरों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है. पंप ऑपरेटरों की यह भी मांग है कि मानदेय की राशि उन्हें सीधे बैंक खाते के माध्यम से मिले. जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो और भुगतान में पारदर्शिता बनी रहे. मानदेय नहीं मिलने से परेशान होकर सभी पंप ऑपरेटरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता चुना है. जिससे जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है. आमलोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने और पंप ऑपरेटरों की मांगों को पूरा करने की अपील की है. ताकि जलापूर्ति व्यवस्था फिर से सामान्य हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है