कुरसेला. नगर पंचायत कुरसेला के अधीनस्थ क्षेत्र में मौजा मुरादपुर थाना 291 के अर्तगत आने वाले भूमि में खेसरा का उल्लेख नहीं किये जाने से अंचल क्षेत्र गांवों के लोगों को भूमि निबंधन (रजिस्ट्री) कराने में अधिक राशि चुकता करना पड़ रहा है. मुरादपुर मौजा थाना 291 में एक बड़े भू-भाग का विभिन्न खेसरा का जमीन आता है. जिन भूमि का प्रकार भिन्न है. जमीन के मौजा खेसरा के अनुसार पूर्व में जमीन (रजिस्ट्री) निबंधन कराने में रेवेन्यू स्टाम्प के लिए राशि देना पड़ता था. नगर पंचायत गठन में मौजा मुरादपुर थाना नम्बर 291 के भूमि को शामिल किया गया था. इसमें नगर पंचायत के क्षेत्राधिकार भूमि अंश के खेसरा के अलावा बचे खेसरा के जमीन को अलग नहीं किया जा सका. नगर पंचायत कुरसेला के गठन के वक्त मौजा के सभी खेसरा को शामिल कर लिया गया था. नगर पंचायत की भूमि वेल्यू के अधार पर अन्य शामिल खेसरा के जमीन का निबंधन (रजिस्ट्री) की रेवेन्यू स्टाम्प की राशि हो गयी. इस बाबत इस मौजा के अन्य खेसरा के जमीन का भूमि निबंधन कराने वाले के द्वारा अधिक रेवेन्यू स्टाम्प के राशि को लेकर जिला निबंधन कार्यालय कटिहार में आपत्ति किया गया था. निबंधनकर्ता के आपत्ति पर जिला अवर निबंधक कटिहार ने नगर पंचायत कुरसेला के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर नगर पंचायत के अंर्तगत आने वाले खेसरा का और उससे बाहर खेसरा का विवरणी देने का आग्रह किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रषित पत्र के आलोक में नगर पंचायत द्वारा इस दिशा में कार्य प्रारम्भ कर दिया है. नदियों के तटीय क्षेत्र के भूमि के निबंधन (रजिस्ट्री) कराने वाले को नगर पंचायत कुरसेला क्षेत्र के भूमि अंश के वेल्यू के समतुल्य राशि चुकता करना पड़ रहा है. जबकि कुरसेला अंचल के मुरादपुर मौजा थाना 291 में अलग खेसरा का विभिन्न प्रकार की भूमि आती है. मौजा मुरादपुर थाना 291 में नगर पंचायत के अलावा अंचल के कई गांवों की जमीन आती है, जिनमे प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के नदी के तटीय क्षेत्र की जमीन शामिल हैं. तीनघरिया गांव के किसान विनय चौधरी, संजय मंडल, हरि मंडल, पारो मंडल, बरुण सहनी, अनिल मंडल, मिथुन आदि ने नगर पंचायत कुरसेला में मुरादपुर मौजा थाना 291 में गांव के आसपास के जमीन का खेसरा शामिल होने का विरोध प्रकट किया. किसानों ने कहा कि इस भूल का परिणाम किसान जमीन निबंधन में अधिक राशि देकर चुकता कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि अगर मौजा थाना नंबर से दक्षिणी मुरादपुर पंचायत का खेसरा अलग नहीं करने पर चरणबद्व आंदोलन को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है