बलिया बेलौन मनरेगा योजना से पोखर निर्माण, जीर्णोद्धार व पशु शेड को ऑनगोइंग 20 योजना में शामिल किये जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया है. कहा योजनाओं में तरह-तरह की पाबंदी लगा कर यह सरकार गांव का विकास को रोकना चाहती है. बेलौन मुखिया मेराज आलम ने जानकारी दी कि पंचायत के विकास के लिए एक साथ 20 योजना आनगोइंग रह सकता है. पशु शेड और पोखर इस पाबंदी से बाहर था. पशु शेड व पोखर को भी आनगोइंग योजना में शामिल किये जाने पर लोगों को सुविधानुसार इस का लाभ नहीं मिलेगा. सैकड़ों पशु पालकों को पशु शेड की आवश्यकता है. आनगोइंग योजना में शामिल होने से पशु पालक को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार पंचायती राज विभाग से इस आदेश को वापस लेने की मांग की है. ताकि किसान, मजदूर, बेरोजगार को योजना का लाभ मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है