चनदहर में किसान चौपाल का आयोजन
बलिया बेलौन. ग्राम पंचायत चनदहर के मनरेगा भवन में सोमवार को कृषि विभाग की तरफ से किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इस अवसर मुखिया राबिया खातून ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कृषि अनुदान की राशि के लिए दर्जनों किसानों का ई-केवाईसी कराया गया. मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर ने जानकारी देते हुए बताया की सभी किसानों को ई केवाईसी कराना जरूरी है. अन्यथा कृषि अनुदान की अगली किस्त की राशि नहीं मिलेगी. ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड, जमीन का रशीद, मोबाइल नंबर जरूरी है. छूटे हुए सभी किसान को ई केवाईसी समय पर कराने की सलाह दी है. साथ ही कृषि कर्मी के द्वारा खेती-बाड़ी के विषय में जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ जिस लाभुक को नहीं मिल रहा है, वह अविलंब केवाईसी अपडेट कारायें. किसान को खेती के लिए बीज लेना है तो वह किसान सलाहकार से संपर्क करें. रागिब शजर ने बताया कि सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. हर योजना किसानों तक पहुंचे और इसका लाभ मिले, जिसको लेकर हम सभी वार्ड में वार्ड सदस्य के माध्यम से किसानों को जानकारी देते हैं. किसानों को इस का लाभ भी मिल रहा हैं. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, किसान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है