कटिहार वार्ड नम्बर दो भेरिया रहिका अवस्थित पारा मेडिकल प्रशिक्षण केन्द्र में रविवार को धूमधाम से ओटी डे मनाया गया. प्राचार्य डॉ आनंद कुमार, वाडेन विशाल कुमार, प्रशिक्षण केन्द्र के विद्याथियों ने केक काटकर ओटी डे मनाया. कार्यक्रम की शुरूआत ग्यारह बजे से फीता काटकर किया गया. इसके बाद सभी ने मिलकर केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर यादगार पल बनाया. प्राचार्य डॉ आनंद कुमार ने प्रशिक्षण ले रहे छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ओटी एक कक्ष ही नहीं ब्लकि किसी मरीजों के लिए नये जीवनदान के रूप में साबित होता है. उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को एकाग्र होकर पढाई करने से लेकर प्रायोगिक विद्या अपनाने की अपील की. कहा कि आज का किया हुआ प्रैक्टिकल ही कल सभी का जहां भविष्य तय करेगा. मरीजों के गुणवत्ता व उच्चस्तरीय कार्य मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकता है. इस दौरान प्राशिक्षुओं द्वारा एक से एक नृत्य कर जलवा बिखरा, छात्र विशाल कुमार, प्रीति कुमारी, शालू कुमारी ने एक से बढ़कर एक गाना पर नृत्य कर ओटी डे कार्यक्रम को खुशनूमा बना दिया. प्रशिक्षुओं के नृत्य पर लगातार तालियों की गड़गड़हाट से हॉल गूंज उठा. मालूम हो कि पासआउट हो चुके सीनियरों ने भी भाग लेकर इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस मौके पर प्रशिक्षण केन्द्र के ओटी और ड्रेसर के सत्र 2023-25, 2024-27 के छात्र छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है