मनिहारी अनुमंडल कार्यालय में निवर्तमान एसडीपीओ मनोज कुमार के तबादले पर विदाई दी गयी. नये एसडीपीओ विनोद कुमार का स्वागत किया गया. मनिहारी एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह समेत अन्य ने निवर्तमान एसडीपीओ के कार्यकाल की तारिफ की. निवर्तमान एसडीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि मनिहारी अनुमंडल के लोग काफी अच्छे है. बहुत सहयोग मिला. मनिहारी का कार्यकाल हमेशा मुझे याद रहेगा. संचालन प्रखंड बीस सूत्री सदस्य विनोद सिंह ने किया. मौके पर मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद, पुलिस अंचल निरीक्षक पप्पू कुमार, अमदाबाद थानाध्यक्ष कून्दन कुमार, मनिहारी अपर थानाध्यक्ष राजकुमार, डाॅ साजिद, नगर उपमुख्य पार्षद शुभम पोद्दार, अभय सिंह, रविन्द्र यादव, विनोद सिंह, अवधेश यादव, साजिद, नाजिम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है