समेली प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार की सुबह बरारी विधायक विजय सिंह की अध्यक्षता में समेली, कुरसेला, बरारी के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों व एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. मुख्यमंत्री के स्वागत के साथ सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगो की उपस्तिथि को लेकर चर्चा की. प्रचार,प्रसार कर आमजनों तक जानकारी पहुंचाने का अपील किया. विधायक विजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आगमन पर उनके स्वागत में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. इसको लेकर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एनडीए कार्यकर्ता सहित समाजसेवी लगे हैं. हमलोग कार्यक्रम को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटे हैं. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, मुखिया राजकुमार भारती, राजीव मंडल, राजेश मंडल, मनीष ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश कुमार, अक्षय कुमार उर्फ गुड्डू ,उपप्रमुख प्रतिनिधि दिलीप साह, समिति सदस्य अमरेंद्र माधव, सरपंच मनोज पटेल, विधायक प्रतिनिधि भोला प्रसाद मंडल, मनीष कुमार सिंह, राजीव भारती, राजकुमार गुप्ता, सुनील शर्मा, सुमन शर्मा, रूपेश कुमार, संजय सुमन आदि कार्यक्रम की तैयारी में जुटे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है