कोढ़ा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलासी में गुरूवार को विद्यालय के बहुउदेशीप भवन में अविभावक-शिक्षक समिति के गठन के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विद्यालय के प्राचार्य बृजेश कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे. लगभग 40 अभिभावकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. बैठक की शुरुआत में प्राचार्य ने अभिभावकों को समिति के गठन की आवश्यकता, उद्देश्य और उसकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके उपरांत वरिष्ठ शिक्षकों ने अनुशासन, आवासीय व्यवस्था, विद्यार्थियों की सुरक्षा, संरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये. बैठक के दौरान कई अभिभावकों ने अपने विचार, सुझाव और समस्याएं साझा की.जिन पर संबंधित शिक्षकों एवं प्राचार्य ने संतोषजनक समाधान प्रस्तुत किया. इस दौरान समिति के लिए प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो सदस्य चुने गये. जिसमें एक महिला और एक पुरुष प्रतिनिधि को शामिल किया गया. बैठक के अंत में एन कुमार पीजीटी भूगोल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की विधिवत समाप्ति की घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन दीपक दिनकर पीजीटी अर्थशास्त्र द्वारा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है