कटिहार मनिहारी पहुंचे एसपी शिखर चौधरी ने गंगा तट का जायजा लिया. इस दौरान मनिहारी मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने रेलवे के नाम पर वसूली जा रही पार्किंग का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि गलत ढंग से पार्किंग की राशि की वसूली बेरोकटोक हो रही है. इस वसूली अभियान को बंद करने की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की. इसके साथ ही मनिहारी गंगा घाट से ओवर लोडेड वाहनों के चलने से नगर पंचायत की सड़क जर्जर होने की बात कहीं. लाखो यादव ने कहा कि गंगा तट से भारी वाहनों का परिचालन गलत ढंग से कराया जा रहा है. जिसके कारण पूरब टोला तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी. ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की. एसपी ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है