कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह में नाली पर लगाया गया ढक्कन टूट जाने से आवागमन के दौरान राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं. प्रशासन को इस खतरनाक स्थिति से अवगत कराते रहे है. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने घटना के बाद नाराजगी जताते हुए प्रशासन से तत्काल सभी जर्जर ढक्कनों की मरम्मत की मांग की है. ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. वार्ड पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिंटू चौधरी ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिल चुकी है. कार्यपालिका को इसकी सूचना दे दी गई है. वे जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू कराने का आश्वासन दे रहे हैं. लोगों की मांग है कि नालियों के सभी कमजोर ढक्कनों की जांच कराकर प्राथमिकता के आधार पर उनकी मरम्मत की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है