– पंचायत सेवक करा रहे कार्य बरारी प्रखंड के शिशिया पंचायत में पंचायतीराज व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते है. शिशिया बांध ढाला से तरियानी जाने वाली सड़क के नीचे धार में पंचायत से छठ घाट निर्माण कार्य विवादों के घेरे में आ गया है. ग्रामीण ने कहा कि छठ घाट की सीढ़ी बना रहे है तो मजबूत बनाएं. क्योंकि पानी के अन्दर भी कुछ मात्र होगा. यदि पूजा करते वक्त छठ घाट सीढ़ी टूटी और कहीं बड़ा हादसा हुआ तो संवेदक की खैर नहीं होगी. ग्रामीण बताते हैं मुखिया तो महिला है. वो तो आती नहीं है. उनके पति अब्दुल बारी जो सारा काम देखते है. पंचायत सचिव को बोला गया. पंचायतीराज पदाधिकारी को बताया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. गुणवत्ता तो देखना नहीं हैं. जेई, एई सभी की स्थिति खराब है. सरकार की योजना का क्रियान्यवयन जमीन पर मजबूती के साथ हो इसका ख्याल रखना प्रखंड में बैठे अधिकारी का कार्य है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि जनता की सहुलियत को दी जाने वाली योजना का बंदरबांट हीं नही भ्रष्टचार की बलि चढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है