कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) कार्यालय के संचालन से आम नागरिकों को अब विभिन्न सरकारी योजनाओं और जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान में काफी सुविधा मिल रही है. कार्यालय के खुलने से आमलोग अब अपनी शिकायतें और ज़रूरतें सीधे संबंधित पदाधिकारियों तक पहुंचा पा रहे हैं. कार्यालय में 20 सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार आमलोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं. यह पहल न सिर्फ़ प्रशासनिक कार्यों को आसान बना रही है, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है